गढ़वा :
गढ़वा : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) की ओर से दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में जिलास्तरीय ब्राह्मण महाधिवेशन का आयोजन किया जायेगा. इसमें गढ़वा जिले के सभी गावों से ब्राह्मण समाज के लोग जुटेंगे और अपने अधिकार व भेदभाव के खिलाफ आवाज उठायेंगे. सोमवार को स्थानीय तिवारी रेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकारवार्ता में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पाठक ने उक्त बातें कही. उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्रनाथ त्रिपाठी के निर्देश पर पूरे राज्य में इस प्रकार का कार्यक्रम किया जाना है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षक मनोज तिवारी सहित सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष व विभिन्न पदों पर विराजमान ब्राह्मण समाज के लोग भी शिरकत करेंगे.उन्होंने कहा कि एक्जेक्ट तिथि अभी तय नहीं है, लेकिन तिथि तय होते ही महासभा के सभी लोग गांव-गांव जायेंगे और समाज के सभी लोगों के घरों तक जाकर उनसे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये आमंत्रित करेंगे. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से कार्यक्रम के लिये समय मिलने के बाद सभी ब्राह्मण संगठनों की एक बैठक बुलायी जायेगी और सभी के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया जायेगा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज के लोगों की स्थिति आज काफी दयनीय हो गयी है. समाज के लोगों के पास जीविकोपार्जन के लिये न तो जमीनें हैं और न ही रोजगार. जो जमीनें थी, उसे लड़के-लड़कियों को पढ़ाने में लगा दिया गया, लेकिन रोजगार नहीं मिलने की वजह से समाज के युवक रास्ता भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की एक भी योजना ऐसी नहीं है, जिससे ब्राह्मण समाज के लोगों को कोई उम्मीद रखनी चाहिये. इन सभी मुद्दों को समाज के बीच रखकर इसके लिये रणनीति बनायी जायेगी. इस मौके पर जिला प्रभारी ब्रजेंद्र पाठक ने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा पूरे समाज के लिये सोचनेवाला है. लेकिन इस समाज के बारे में दूसरे समाज के लोग नहीं सोचते हैं, बल्कि ईष्या करने लगे हैं इस सोच को बदलने की जरूरत है. इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी आनंद मोहन तिवारी ने भी विचार रखे. पत्रकार वार्ता में गोपाल दूबे, संतोष पांडेय, उमाशंकर द्विवेदी, यशवंत मिश्रा, महेंद्रनाथ दूबे, रामाशंकर चौबे, प्रमोद तिवारी, भूपेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे.