सगमा :
ईद उल मिलादुन्नबी का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर धृरकी थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया ।
जिसमे थाना छेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधि के साथ गण्यमान्य लोग उपस्थित थे ।
उपस्थित लोगों से अपील करते हुए एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने कहा कि सभी त्योहार आपसी भाईचारा का प्रतीक होता है।
हमारे छेत्र के लोग बहुत ही शांतिप्रिय हैं हम लोगो को इसी मिसाल को कायम करते हुए आगामी ईद का त्योहार मिलजुलकर शांतिपूर्ण ढंग से मनना है ।
उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस सभीतरह के आसामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह बनाए हुए है ।
खलल डालने वालों को किसी भी रूप में बर्दास्त नहीं किया जाएगा जबकि थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहस की धृरकी थाना छेत्र के लोग हर समय सभी पर्व तैयोहार आपसी भाई चारा का मिसाल पेश करते हुए मनाने का काम करते है ।
उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ गण्यमान्य लोगो से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह का अफवाह से अपने आप को बचाना है मगर किसी अप्रिय घटना की स्थिति में पुलिस को सूचित करें पुलिस तुरंत कार्रवाई करने के लिए आपके साथ है ।
इस अवसर पर अन्य के अलावा मुख्यरूप से सदर मुखिया महबूब अंसारी राजेन्द्र राम तेजलाल भुइयां इंद्रजीत कुषवाहा धर्मेंद्र यादव स्यामकिसोर विष्वकर्मा बबलू जयसवाल कुदुस अंसारी मोबिन अंसारी रामप्रवेश यादव अखिलेश यादव सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे ।