मझिआंव :
रविवार से बिजली गुल लोग परेशान:प्रखंड क्षेत्र में बिजली रविवार के शाम लगभग तीन बजे से ही गायब है ।जिससे लोगों को दैनिक कार्य से लेकर बिजली से संबंधित सभी कार्य ठप हो गए हैं। जैसे: पिने के लिए पानी भरने के लिए मोटर बंद है,जिससे लोग 24 घंटा से पूरा प्रखण्ड क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। बिजली आपूर्ति बाधित है।जिस कारण यहां के घरों और दुकानों में अंधेरा छाए हूए है। एक तरफ लोग उमश एवं गर्मी से बेहाल हैं,जो रात्री को ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं ।तो दुसरी तरफ बिजली से चलने वाला अट्टा चक्की मशीन बंद है, जिससे व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है ,वहीं विद्यार्थियों को पढ़ने -लिखने के लिए बिजली के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो किसानों को जो अपनी फसल को बचाने के लिए जैसे जो पटवन कर किसी तरह धान की रोपनी की थी , उन्हें बिजली के अभाव में पटा नहीं पा रहे हैं।
इधर इस संबंध में उपभोक्ता रूस्तम खां, जैनुद्दीन खान,लखन साव ,मेदनी सिंह ,शतीश ठाकुर सहित अन्य लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा हर महीने बिल लेने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन उपभोक्ता को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है 24 घंटा से ऊपर हो गया, उसकी खोज खबर लेने वाला विभाग के किसी भी पदाधिकारी ने जरुरी नहीं समझा ।इस संबंध में मझिआंव विद्युत सब स्टेशन के कनीय अभियंता कमल कुमार ने बताया कि। लात दाग में 33 000 बिजली की तार आपस में सट गया है ,जिसके कारण शॉर्ट कर रहा है ,जिसे सुलझाने में लगे हुए हैं ,उन्होंने सोमवार को दिन के 11:00 बजे तक बिजली देने की बात कही थी ,पर समाचार लिखे जाने तक बिजली नहीं आई थीं
सोनपुरवा में बिना जांच के छोड़ा गया था राशि:प्रखंड के सोनपुरवा पंचायत में मनरेगा योजना में पंचायत सचिव द्वारा बिना जांच किये ही दस गाय शेड का लगभग 11लाख रुपये का एफटीओ छोड़ने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि बाद में जब पता चला कि गाय शेड अधूरा है तब एफटीओ को रद्द किया गया,इस संबंध में सोनपुरवा पंचायत के निवर्तमान पंचायत सचिव शिव शंकर ठाकुर द्वारा आनन फानन में बीडीओ नितेश भास्कर को पत्र देकर मनरेगा योजना से लगभग 11लाख रुपए से निर्मित दस गाय शेड का एफटिओ तत्काल रद्द करने की मांग की है।पत्र में कहा गया है कि वे सोनपुरवा पंचायत में 15मई 2023 से 12अगस्त2023 तक कार्य किये थे ,इसके बाद नये पंचायत सचिव को कार्यभार सौंपा गया है।इसके पहले गाय शेड के सामग्री मद की राशि जुलाई 2023 में आने वाली थी,इसलिए उस समय जल्दीबाजी में एफटिओ बन गया, बाद में जांच करने पर पता चला कि गाय शेड का निर्माण कार्य तो अभी अधूरा है।
इस संबंध में बीडीओ नितेश भास्कर ने बताया कि मनरेगा योजना में पेमेंट के लिए कई प्रोसेस से जांच किया जाता है, निवर्तमान पंचायत सचिव द्वारा एफटिओ छोड़ा गया था लेकिन उसके बाद वर्तमान पंचायत सचिव के जांच के बाद ही एफटिओ रद्द कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि बिना निर्माण कार्य पूरा किये राशि नही दी जाती है। भारत को पूर्ण करने के बाद ही राशि दिया जाता है।
आधा राशन कटौती पर लाभुकों में भारी आक्रोश की कार्रवाई की मांग:होगी कार्रवाई नितेश भास्कर बीडीओ सह एम ओ: जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा लाभुको के हिस्से की राशन में आधा राशन काटने पर आमादा हो गए हैं । उपायुक्त शेखर जमुआर के द्वारा पूरे जिले भर के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को चेतावनी देते हुए प्रखंड के सभी आपूर्ति पदाधिकारी ,डीएसओ को निर्देश दिया गया है कि अगस्त एवं सितंबर माह का राशन लाभुकों को पूरा-पूरा दें, यहां तक कि मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया है।
अन्यथा शिकायत मिलने पर डीलर पर शखत कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद भी उपायुक्त के निर्देश को दरकिनार करते हुए डीलरों के द्वारा लाभुकों को आधा राशन की कटौती करते हुए राशन वितरण करने का मामला प्रकाश में आया है । जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र के वीर बंधा गांव स्थित दुर्गा स्वयं सहायता समूह लाइसेंस नंबर 30/ 2011 के विक्रेता अध्यक्ष संतरा देवी के द्वारा कार्ड धारीयों को 5 किलों ग्राम के जगह ढाई किलो एवं अंत्योदय कार्ड धारी को 35 किलो ग्राम के जगह 15 किलों ग्राम के हिसाब से राशन दिया गया है ।तथा पोस मशीन में अंगूठा लगवा लिया गया है, अभिलंब लाभुकों को के द्वारा पुर राशन दिलाने की मांग की गई है। इधर इस संबंध में बीडीओ सह एमओ नितेश भास्कर ने बताया कि अगर ऐसा है तो जांचों उपरांत सख्त कार्रवाई डीलर पर की जाएगी एवं उपायुक्त के द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करते हुए पूर्ण रूप से राशन लाभुकों को दिलाया जाएगा तथा उक्त संबंधित डीलर पर कार्रवाई भी की जाएगी।
इधर कारवाई की मांग करने वालों में: संतोष चौधरी, कौशल्या देवी, बल्केश्वर चौधरी ,रामचंद्र चौधरी, चुनमुन चौधरी, सिलवंती कुमारी, रीता देवी, सीताराम चौधरी ,संजय चौधरी, महेंद्र चौधरी ,सोना देवी, नंदू चौधरी, सुनील चौधरी ,ममता देवी, ननकू चौधरी ,रमेश चौधरी, मीना देवी, कलावती देवी, संगीता देवी, कांति देवी, रटु पाल, सहित लगभग चार दर्जन लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन शामिल है।
मझिआंव- बरडीहा में विश्वकर्मा जी की हुई पुजा: प्रखंड में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना परंपरा के अनुसार चले आ रहे पूर्व परम्परा के अनुसार 17सिंतबर को काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस मौके पर मझिआंव बलौक के सामने नव निर्मित बननेवाला भगवान विश्वकर्मा जी की मंदिर के समीप, विद्युत सब स्टेशन नगर पंचायत मझिआंव ,लोहारपुरवा करमडीह, एवं बरडीहा में मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।
वही स्वर्गीय जदुनी मिस्त्री के घर के समीप सहित अन्य दोनों प्रखंड के खासकर विश्वकर्मा परिवार के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।तथा पूजा- अर्चना की गई, एवं भजन कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।सभी गांव में लोग पूजा पंडाल में विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर कलाकार सुदेशवर शर्मा,उपदेश शर्मा , कृष्णनंदन विश्वकर्मा, पिंटू विश्वकर्मा, शंभू शर्मा कामेश्वर शर्मा, बद्री शर्मा, रामदेव विश्वकर्मा, सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने स्पर्म में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा सोमवार को पूरे गाजे -बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन किया गया।