बंशीधर नगर : - राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एमके इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन उत्सव, श्रावण महोत्सव व अंतर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ स्कूल के अध्यक्ष डॉ अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रिंसिपल डॉक्टर रे रोज व कोऑर्डिनेटर कृषाणु परुआ ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम समन्वयक अमृता सिंह ने रक्षाबंधन का त्यौहार हम कब से और किस लिए मनाते हैं इसके संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। कंचन गुप्ता ने श्रावण महोत्सव हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दिया।
विद्यालय के बच्चों ने एक दूसरे के कलाई पर राखी बांधी तथा नर्सरी से यूकेजी के छात्र-छात्रा शंकर व पार्वती के भेष में अपनी प्रस्तुति दी।
विद्यालय के बच्चों द्वारा श्रावण महोत्सव व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में एक से बढ़कर एक नृत्य व गीत प्रस्तुत किया गया। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय के द्वारा कबड्डी खेल का अंतर स्कूल दोस्ताना प्रतियोगिता कराया गया। प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रतिभागी विजेता रहे। खेल में रेफरी की भूमिका खेल प्रशिक्षक सौरभ, जितेंद्र, विजय राजेश व हरेंद्र ने निभाई। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका व बच्चे उपस्थित थे।