बंशीधर नगर : कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश त्राहीमाम है सभी धर्म के लोगों अपने अपने घरों में त्यौहार मनाए हैं। ऐसे में मुस्लिम समुदाय का मोहर्रम का त्यौहार आ गया है।
श्री बंशीधर नगर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार को शाम में मेराजुद्दीन खान के आवास पर बैठक हुआ। बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद नसरुल्लाह खान ने किया, बैठक में मोहर्रम इंतजामिया कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमें सदर तौवाब खान सेक्रेटरी मेराजुद्दीन खान उर्फ डॉ गुड्डु खान, खजांची आजाद खान उर्फ नेपाली खान बनाया गया।
बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक सुर में निर्णय लिया के जैसे हम सभी लोग ईद बकरीद का त्यौहार घर में मनाए हैं उसी तरह मोहर्रम का त्यौहार अपने अपने घरों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाएंगे।
साथ ही लोगों ने यह भी निर्णय लिया कि सरकार के आदेश का पालन करते हुए हम सभी लोग घरों में मोहर्रम का त्यौहार मनाएंगे। लोगों ने कहा कि अपने अपने घरों में हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में फातिहा खाने करेंगे।
बैठक में मंसूर खान, वार्ड पार्षद शकील अहमद, हैदर खान, मौलाना एजाज अंजुम, खुर्शीद खान, हाजी मंजर आलम, पप्पू सौदागर, शरीफ अंसारी, फैयाज खान, अख्तर खान, अनवर झंकार, बबलू खान, मुन्ना खान, मुनव्वर खान, इरफान खान, तौहीद खान, अजूबा खान, नईम अंसारी, फुलटून खान, फिरोज खान, अजमेरुउल्ला खान, निहाल खान, अरशद खान सहित अन्य लोग बैठक में मौजूद थे।