धुरकी : गढ़वा जिले के पुलिस अधीक्षक एसपी श्रीकांत सुरेश राव ने धुरकी थाने के निवर्तमान थाना प्रभारी रणविजय सिंह का गढ़वा पुलिस लाइन मे तबादला कर दिया है। वहीं उनके स्थान पर धुरकी मे नए थाना प्रभारी के रूप मे गोपाल शर्मा ने मंगलवार की देर शाम थाना का प्रभार निवर्तमान थाना प्रभारी रणविजय सिंह से ले लिया है। आपको बता दें की धुरकी के नए थाना प्रभारी के रूप में गोपाल शर्मा डेढ़ वर्ष पुर्व मे भी धुरकी थाने मे रह चुके हैं। नए थाना प्रभारी ने थाना मे योगदान देने के बाद पत्रकारों को बताया की क्षेत्र को पुरी तरह से अपराध व भयमुक्त वातावरण के साथ शांति व्यवस्था बरकरार रखना उनका दायित्व है।उन्होंने कहा की थाना मे अपनी समस्या को लेकर आने वाले ग्रामीणो की बात को ध्यानपूर्वक सुना जाएगा तथा त्वरित कार्यावाई करते हुए उनका समाधान भी किया जाएगा।