भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड गेट से अनाज गोदाम तक बरसात में जजर्र कीचड़ युक्त सड़क होने के कारण आये दिन वाहन चालक व पैदल आने जाने वालों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास कर डोर स्टेप डिलेवरी में लगे ट्रक्टर व बाहर से अनाज लेकर आ रहे बड़े वाहन कीचड़ में फंसने व अनाज ट्रेक्टर पलटने की घटना आम हो गई है। 10 दिन पूर्व केतार के अनाज लोड ट्रेक्टर अनाज सहित पलट गया था और मंगलवार को भी केतार के बालिगड जागृति महिला समूह का आनाज कीचड़ में पलट गया। जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बताते चले कि प्रति दिन अनाज गोदाम में 8 से 10 बड़ी ट्रक माल लेकर आती है जबकि 15 से 20 ट्रेक्टर विभिन ग्रामीण क्षेत्र के डीलरों का अनाज उठाव भवनाथपुर व केतार के लिए भेजा जाता है।
परन्तु इस समस्या का ध्यान किसी के द्वारा नही दिया जा रहा है ।