सगमा :
प्रखण्ड मुख्यालय सगमा गांव में लिवर की बीमारी से ग्रस्त युवक की मृत्यु हो गई है ।युवक की मौत से घर मे मचा कोहराम ।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सगमा गांव निवासी बलिराम यादव का पुत्र प्रभात यादव विगत तीन चार साल से लीवर की बीमारी से जूझ रहा था।मृतक के लिवर में सूजन हो गया था ।
मगर शानिवार के दिन तेज दर्द से परेशान मृतक को ईलाज के लिए बाहर ले जाने के लिए परिजन जमा हुए मगर इसी बीच उसकी मृत्यु हो गई ।
इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।
रोते बिलखते परिजनों को सांत्वना देने के किए भारी भीड़ जमा हो गया।
सांत्वना देने पहुँचने वालो में मुख्यरूप से मुखिया तेजलाल भुइयां उप प्रमुख अर्जुन पासवान भाजपा नेता अजय यादव रामेस्वर यादव हजारी प्रसाद यादव चन्द्रिका यादव विजय यादव मण्डल अध्यक्ष दिलीप यादव बबलू ठाकुर सखिचन्द प्रजापति का नाम सामिल है ।