भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर थाना पुलिस के गस्ती दल द्वारा बीती रात्रि गुप्त सूचना पर भवनाथपुर खरौंधी की ओर से आ रही एक पिकप सवारी गाड़ी को 60 बोड़ा खाद लदा पकड़ा। गाड़ी चालक से पूछताछ पर किसी तरह का कागजात नही प्रस्तुत किया गया। चालक ने पूछताछ में खरौंधी से श्री बंशीधर नगर ले जाने की बात कही गई। जिसकी सूचना थाना प्रभारी रणजीत महतो ने बीडीओ रविन्द्र कुमार को दिया। कृषि पदाधिकारी राकेस कुमार ने घण्टो जांचों उपरांत सभी खाद को वैध बताते हुए जब्त गाड़ी को थाने से छुड़वाया।