गढ़वा : स्थानीय सूरत पाण्डेय डिग्री काॅलेज में स्नातक कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के सत्र 2020-23 नामांकन जारी है। स्नातक के तीनो संकायों में चान्सलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन कराया जा रहा है। उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को दी है।
उन्होने बताया कि स्नातक के तीनो संकायों में नामांकन चान्सलर पोर्टल के माध्यम से कराया जा रहा है। छात्र-छात्राएं स्वयं अथवा प्रज्ञा केन्द्र से चान्सलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन करा सकते हैं। साथ ही साथ महाविद्यालय में चान्सलर पोर्टल पर आनलाईन नामांकन की व्यवस्था करायी गयी है। छात्र-छात्राएं आवश्यक कागजात लेकर महाविद्यालय आकर आनलाईन नामांकन करा सकते हैं।
इसके बावजूद किसी प्रकार की परेशानी हो तो वे मोबाईल संख्या 82100 58904 पर सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही साथ कला संकाय में यदि किसी प्रकार की परेशानी हो तो प्रो. केबी अंसारी के मोबाईल संख्या 95387 70480 पर सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही वाणिज्य संकाय में नामांकन में हो रही परेशानी के लिए प्रो. दिवाकर चतुर्वेदी के मोबाईल संख्या 94727 46601 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होेने बताया कि फिलवक्त 31 अगस्त तक ही नामांकन लिया जाएगा।