गढ़वा : गढ़वा जिला के मध्या पंचायत के हरैया में घर नही रहने से जगन रजवार और उनकी पत्नी बिगन देवी बेघर हो गये हैं और सड़क पर सोने को विवश हैं। इस संबंध में जगन रजवार ने बताया कि उसका पहले दो घर था। एक बरसात में गिर गया और दूसरे में जब-जब बारिश होता है पानी भर जाता है। उसने कहा कि मेरा एक लड़का है जिसकी शादी हो चुकी है तथा दो लड़की है सभी अपने-अपने घर पर हैं। लेकिन हम लोग दोनों दंपत्ति को कोई हालचाल पूछने वाला नहीं है। उसने सरकार से और जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि मुझे आवास दिया जाए। साथ ही मध्या पंचायत निवासी सह गढ़वा राजद के जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह ने कहा है कि पंचायत में बिचैलिया गिरी हावी है। उन्होंने जिला प्रशासन से जांच करने की मांग की है और जिला प्रशासन से जगन रजवार को आवास देने की मांग की है।