बंशीधर नगर (गढ़वा) : संकुल संसाधन केंद्र चितविश्राम में मंगलवार को गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों की बैठक संकुल साधनसेवी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सीआरपी संजय कुमार सिंह ने आगामी 31 अगस्त को आयोजित होनेवाली ऑनलाइन गणित टेस्ट की तैयारी के सम्बंध में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि गणित पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को टेस्ट अनिवार्य रूप से देना है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो शिक्षक गणित में रुचि रखते है वे भी टेस्ट में शामिल हो सकते है। उन्होंने कहा कि इस जांच से शिक्षक को गुणात्मक शिक्षा देने में आसानी होगी। बैठक में भरत प्रसाद,अशोक कुमार ठाकुर,सुभाष राम,नरेश राम,नरेंद्र श्रीवास्तव, अखौरी प्रवीण कुमार सिन्हा, पूनम पांडेय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।