गढ़वा :
दो हजार रुपये के नोट अब चार महीने में यानी 30 सितम्बर तक ही चलन में रहेंगे या बैंक में जमा किये जा सकते हैं ऐसा आर बी आई ने गाइड लाइन जारी किये है। अब चुकी आमजन ज्यादातर लेन देन यू पी आई/ ऑन लाइन कर ले रहे हैं और दो लाख से ऊपर नगद लेन देन पर पाबंदी है तो स्वाभाविक है
कि बड़े नोट की अब जरूरत नही पड़ती और ज्यादातर दो हजार के नोट काला धन के रूप में बड़े बड़े पेशेवर लोग, व्यवसायी, राजनीतिज्ञ या ब्यूरोक्रेट के पास पड़े हुए हैं तो मेरा मानना है कि आर बी आई कि घोषणा के बाद कुछ रुपये अब बाजार में नजर आएंगे और खरीदारी में बढ़ोतरी होगी, बाजार अगले चार महीने गुलजार रहेंगे। देश की अर्थव्यवस्था में सुधार बनी रहेगी। दो हजारी नोट बंद होने का नुकसान राजनीति दल को होगा, आने वाले चुनाव में ये छुपा हुआ काला धन काम नहीं आएगा।