गढ़वा :
दिनांक 21 मई 2023 को वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति गढ़वा के पदाधिकारियों के द्वारा बैठक की गई
जिसमे दिनांक 18 मई 2023 को पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद प्रखंड के झरगड़ा ग्राम में अनुसूचित जाति नबालिग बालिका के साथ 6 युवकों ने बालिका का अपहरण कर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म करने के साथ साथ मारपीट की एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया तथा वीडियो भी बनाया। बालिका की गंभीर स्थिति को देखते हुये हुए हुसैनाबाद से मेदनीराय मेडिकल कॉलेज में बेहतर उपचार हेतू रेफर किया गया है। उक्त घटना के संबंध में पीड़ित बालिका की माँ ने आवेदन देकर हुसैनाबाद थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति गढ़वा उक्त घटना की घोर भर्त्सना करती है यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है एवं जिला प्रशासन से मांग करती है क़ी कुकृत्य करने वाले तमाम अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करे नही तो वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति गढ़वा उग्र आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन पलामू की होगी।