भवनाथपुर :
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने भवनाथपुर पंचायत के बुका गांव के तितही टोला में गरीब असहाय परिवार के कम्बल का वितरण किया।
कंबल वितरण के दौरान ग्रामीणों ने बीडीओ जयपाल महतो को आवेदन देकर सड़क बनवाने की मांग की। बीडीओ ने ग्रामीणों ने उनकी समस्या की जानकारी मांगी जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग को वर्ष 1986 में सरकार द्वारा कलौनी बना कर बसाया गया था। हम लोग भूमिहीन हैं दिहाड़ी मजदूरी कर किसी तरह परिवार की भरण पोषण करते हैं घर धस गया है किसी तरह तिरपाल से ढक कर जीवन यापन कर रहे हैं सड़क नही होने से बरसात के दिन में आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिस पर बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास के सूची में जोड़ने के लिए कैम्प लगाने की बात कही एवं बीपीओ को मिटी मोरम रोड बनवाने का निर्देश दिया।
मौके पर बीपीओ दयानंद प्रजापती, सवेम सेवक कौशल सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।