गढ़वा : भाई व भाभी के साथ मारपीट का आरोपी सदर अस्पताल स्थित कोविड सेंटर से एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया है। कैदी का नाम राजा सिंह है। वह गढ़वा थाना क्षेत्र के बेलचंपा गांव का रहने वाला है। उस पर अपने चचेरे भाई व भाभी के साथ मारपीट करने का आरोप था उसे एक अगस्त को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था। जहां से कोविड जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया था। जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था।
घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार की रात उसका सैंपल नेगेटिव पाए जाने के बाद आज मंगलवार को उसे कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा था। अंतिम रूप से एक्सरे के लिए स्वास्थ्य कर्मी लेकर के जाने वाले थे।
इसी बीच कैदी कोविड अस्पताल के एक अन्य दरवाजे का ताला खोलकर वहां से फरार हो गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने कहा कि राजा सिंह के चचेरे भाई एवं भाभी के द्वारा गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। पुलिस ने कांड संख्या 504 / 20 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी आलोक में पुलिस ने उसे बेलचंपा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के लिए ले गया था। जहां जांच के दौरान उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उसे कोविड अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर एनके रजक ने कहा कि सोमवार की रात कैदी के कोरोना संक्रमण से नेगेटिव होने की सूचना वे डीएसपी मुख्यालय को दे दिए थे। इस दौरान कैदी के पास पुलिस का गार्ड होना चाहिए था।