बंशीधर नगर : गढ़वा जिला खाद्य निरीक्षक राजा कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने मंगलवार को श्री बंशीधर नगर शहर के करीब आधा दर्जन दुकानों में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचे जाने के खिलाफ छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान विजय पान दुकान विनय कुमार पप्पू के दुकान व पंकज किराना स्टोर से प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त कर दुकानदारों से बतौर अर्थदंड दो-दो सौ रुपये नगद वसुला गया। छापेमारी के दौरान लगभग दस हजार रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटका, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट आदि जब्त किया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से शहर में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। कई दुकानदार छापामारी की सूचना के बाद दुकान बंद कर भाग निकले।
छापामारी के दौरान खाद्य निरीक्षक ने प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त करने के बाद संबंधित दुकानदारों को दोबारा प्रतिबंधित सामानों की बिक्री किए जाने के बाद पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दिया है। खाद्य निरीक्षक ने दुकानदारों को बिना रजिस्टर्ड ब्रांड का कोई भी खाद्य पदार्थ नहीं बेचने का सख्त निर्देश दिया। कहा कि ऐसे खाद्य पदार्थ यदि दुकान में है तो उसे तत्काल हटा दें। इस दौरान खाद्य निरीक्षक ने दुकानदारों को खाद्य पदार्थ बेचने का लाइसेंस जल्द लेने का निर्देश दिया। मौके पर नगर पंचायत प्रबंधक रवि कुमार सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।