रमना : रमना प्रखंड में सोमवार को छः कोरोना मरीज मिले। जिसमे एक मरीज का बंशीधर नगर में एक कोरोना हास्पीटल में इलाज चल रहा है। दुसरा मरीज ससाराम चल गया है। बाकी चार मरीज को रमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कोविड 19 वार्ड में भर्ती कराया गया। जिसमें पांच रमना अस्पताल कर्मी व एक मडवनियां गांव के नाम शामिल है।
इसकी जानकारी देते हुए रमना चिकित्सा प्रभारी डाक्टर अरूण कुमार ने बताया कि सोमवार को रमना में छः कोरोना मरीज मिले थे। एक गार्ड अपने घर ससाराम चला गया। जिसमें पांच अस्पताल कर्मी व एक मडवनियां गांव के रहने वाला है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सोमवार को 11 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अब कोविड 19 वार्ड में 48 मरीज भर्ती हैं।