मेराल :
लोक आस्था छठ महापर्व पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार के द्वारा थाना परिसर मे विभिन्न तरह के स्टाल लगा कर पंचमेवा केला सेव नारियल अगरबत्ती पूजन सामग्री आदि के अलग-अलग स्टॉल लगाकर थाना के पदाधिकारी व पुलिसकर्मी ने सभी छठ व्रतियों के बीच फल पंचमेवा आदि सामानों का वितरण किया।
वही डंडई रोड स्थित समाजसेवी अजय प्रसाद गुप्ता के आवास पर छठ व्रतियों को फल एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया। जिसकी शुरुआत मेराल थाना प्रभारी नीतीश कुमार के द्वारा कराया गया। छठ व्रतियों के बीच वितरण के लिए विभिन्न तरह के फल केला सेव संतरा नींबू नारियल अगरबत्ती बादाम सिंघाड़ा का स्टॉल लगाया गया था इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि धार्मिक एवं सामाजिक कार्य के लिए लोगो को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए समाजसेवी अजय गुप्ता के द्वारा धार्मिक कार्यों के लिए एक अच्छा पहल है सामर्थ्य के अनुसार लोगों को दान भी करना चाहिए।
अजय गुप्ता ने कहा कि विगत कई वर्षों से समाज सेवा कार्य के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी हिस्सा लेते है आगे भी इस तरह के धार्मिक कार्य करता रहूंगा। साथ ही लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर थाना मैं छठ व्रतियों के बीच फल वितरण करते एसआई अजीत कुमार संजय कुशवाहा थाना मुंशी शैलेंद्र कुमार सशस्त्र बल के अलावा समाज सेवी जहूर रंगशाज सहित अन्य लोग मौजूद थे।