मझिआंव : प्रखंड क्षेत्र के तलसबरिया पंचायत के वार्ड नंबर 4 स्थित पासवान टोला निवासी स्वर्गीय चतुरगुण पासवान के पुत्र राजू पासवान का खपरैल घर बीती रात्रि अर्थात बुधवार की रात्रि बारिश से दो कमरे का मिट्टी का एक हिस्से का दीवाल ध्वस्त हो गया। रात्रि में सो रहे परिजन बाल-बाल बच गए। इसमें घर में रखे खाने-पीने एवं अन्य सामग्री बर्बाद हो गया। इस बर्बादी में लगभग 50 हजार रुपए की नुकसान हुई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह स्वामी अनीता देवी एवं इनके पति राजू पासवान ने बताया कि हम लोग तीन नाबालिग बच्चे एवं अपनी मां के साथ घर में सोए हुए थे। इसी दौरान रात्रि में बारिश हो रही थी। और एकाएक दीवार गिर गया हम लोग संजोग बस बाल बाल बच गए जो ईश्वर की महिमा है।
बताया कि कोरोना वायरस बीमारी एवं लॉकडाउन को लेकर दूसरे प्रदेश से वापसी होकर अपने घर आए हुए हैं। रोजगार के अभाव में दाने दाने के लाले पड़े हैं। इसी तरह पास पड़ोस में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने पर मजबूर हैं। इधर बताया जा रहा है कि राजू पासवान भूमिहीन एवं असहाय गरीब परिवार से आता है। इस बरसात के मौसम में सर छुपाने के लिए छत बहुत जरूरी है। क्योंकि घर से सटे धान का खेत है। जिसमें जहरीला सांप का आना जाना लगा रहता है। कभी भी पीडि़त गरीब परिवार सांप के चपेट में पड़ सकता है। और जान गवां सकता है। इधर पीडि़त की पत्नी अनीता देवी एवं पति राजू पासवान ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम से क्षतिग्रस्त मिट्टी का घर से संबंधित मुआवजा हेतु आवेदन प्रखंड कार्यालय के बरामदे में लटकाए गए शिकायत पेटी में आवेदन डाला है।