धुरकी : धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी केंद्र मे 50 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सक डाॅ दिनेश कुमार ने बताया की उक्त सभी पचास लोग धुरकी प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहे और बाजार के सभी छोटे बड़े व्यवसायी हैं। इनमे फल व सब्जी विक्रेता के अलावे मेडिकल, रासन व किराना दुकानदार शामिल हैं। उन्होंने बताया की सीएचसी के लैब टेक्नीशियन रंजीत कुमार के द्वारा सभी 50 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। सभी सैंपल रिम्स रांची मे जांच के लिए भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया की जांच की प्रक्रिया पुर्व से तेज कर दिया गया है, जिसके बाद अधिक से अधिक संख्या में कोरोना का जांच कर संक्रमित व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है।