गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पहल पर कार्रवाई की गई। जिले के विशुनपुरा प्रखंड के आमर गांव निवासी सिमित्री देवी को तीन माह का राशन उपलब्ध कराया। बिशुनपुरा बीडीओ ने इस कार्रवाई से उपायुक्त को अवगत कराया।
इस संबंध में डीसी राजेश पाठक ने मंत्री श्री ठाकुर को ट्वीट कर कार्रवाई की जानकारी दिया। लाभुक सिमित्री को लॉकडाउन के दौरान भी राशन नहीं मिलने की शिकायत मंत्री श्री ठाकुर को ट्वीट कर दी गई थी। इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंत्री ने तत्काल गढ़वा उपायुक्त को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। डीसी ने बताया कि जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि लाभुक सिमित्री अक्सर गढ़वा रहती थी।
लॉकडाउन में अपने घर आई हुइ है। तत्काल उसे तीन माह का राशन उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही संबंधित डीलर को नियमित रूप से राशन देने का निर्देश दिया गया है।
मंत्री ने कहा है कि जिले में अभी भी कई ऐसे जरूरतमंद परिवार हैं जिन्हें राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। मंत्री ने यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुए सभी जरूरतमंदों को तत्काल राशन उपलब्ध कराने का डीसी को निर्देश दिया है।