गढ़वा : संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ ने नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के पद पर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅक्टर सुरेंद्र कुमार पांडेय के चयन किए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन के इस निर्णय को सही कदम बताया है।
महासंघ के पदाधिकारियों ने इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर राम लखन सिंह, उप कुलपति डॉक्टर दीप नारायण यादव एवं कुलसचिव डॉक्टर जयंत शेखर को बधाई दी है। साथ ही कहा है कि डाॅक्टर पांडेय ने सहायक परीक्षा नियंत्रक के पद पर पूर्व के वर्षो में कार्य किया था। लिहाजा उनके पास परीक्षा विभाग के दायित्व निर्वहन का पूरा अनुभव है।
जिससे वे नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का दायित्व निर्वहन करने में पूरी तरह से सक्षम है तथा विश्वविद्यालय ने इनका चयन परीक्षा नियंत्रक के पद पर कर सही निर्णय लिया है। संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ ने उम्मीद जताया है कि नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय की परीक्षा विभाग की कार्य संस्कृति, नए परीक्षा नियंत्रण के पद पर डॉक्टर पांडेय के नियुक्ति के बाद बेहतर होगी।
स्वागत करने वालों में संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष प्रो0 विवेकानंद उपाध्याय, उपाध्यक्ष व बीएसएम कॉलेज के वाणिज्य विभाग के प्रो0 बृज बिहारी सिंह, महासंघ के कार्यकारिणी सदस्य तथा एसपीडी कॉलेजके वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी, डॉक्टर विनोद कुमार द्विवेदी, एसपीडी कॉलेज के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 परवेज आलम, वाणिज्य विभाग के प्रो0 कमलेश कुमार सिन्हा, गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज के महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि डाॅक्टर रेणु त्रिवेदी, बनवारी साहू कॉलेज लातेहार के प्राचार्य प्रो0 प्रदीप कुमार तिवारी, मजदूर किसान महाविद्यालय डंडार कला पांकी के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 बंशीधर प्रसाद सिंह तथा एके सिंह कॉलेज जपला के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सूर्यमणि सिंह का नाम शामिल है।