खरौंधी :
मंगलवार को मुखिया का दो तथा वार्ड सदस्य के लिए तीन उम्मीदवारों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन किया। मुखिया पद का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी विवेकानन्द यादव के समक्ष करिवाडीह पंचायत से धर्मेंद्र कुमार यादव तथा श्रीमती देवी ने मुखिया के लिए नामांकन किया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो के समक्ष करिवाडीह पंचायत के वार्ड न0 9 से रूबी निशा, अरंगी पंचायत के वार्ड न0 एक से रामबदन सिंह, तथा वार्ड न0 6 से प्रमोद कुमार पटेल ने वार्ड सदस्य का नामांकन किया।
नामांकन को देखते हुये प्रखंड कार्यालय पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनुक्ति की गई है।
जिसमे पंचायती राज समन्वयक प्रवीण कुमार तथा प्रधानमंत्री आवास कॉर्डिनेटर असर्फी राम को बनाया गया है। इसके अलावे पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं।
नजारत कार्यालय में नामांकन प्रपत्र मुखिया एवं वार्ड सदस्य के लिए दो अलग अलग काउंटर बनाए गए हैं। जसमें दूसरे दिन मुखिया के लिये 19 नामांकन पत्र की विक्री हुआ। जबकि वार्ड सदस्य के 94 नामांकन पत्र की विक्री हुई।
मुखिया एवं वार्ड के लिये 2 मई तक नामांकन किया जायेगा। मौके पर जीपीएस उमेश कुमार, नाजिर शैलेश शर्मा, अंचल नाजिर कौशलेश शुक्ला, पंचायत सचिव विनोद पासवान, निर्वाचन कोषांग में अरविंद कुमार गुप्ता, पंकज कुशवाहा, कंप्यूटर आपरेटर मनीष कुमार, सचेत पासवान, मुसाफिर साह सहित कई लोग मौजूद थे।
फोटो - नामांकन करते करिवाडीह पंचायत से धर्मेंद्र कुमार यादव।