गढ़वा :
धुरकी थाना क्षेत्र के कुम्बा कला गांव निवासी रामदत्त यादव मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामदत्त यादव धुरकी सब्जी खरीदने बाजार जा रहा था। इसी बीच घर से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त हो गया इसके बाद परिजनों के द्वारा उठाकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।
रेहला थाना क्षेत्र के घघुआ गांव निवासी सत्येंद्र चौधरी किटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी मायके जाने के लिए जिद कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में विवाद उत्पन्न हो गया।
जिससे कि उग्र होकर सत्येंद्र चौधरी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जिसके बाद परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताए गया।