गढ़वा : गढ़वा मेराल रोड एनएच 75 पर मंगलवार की रात्रि 9 बजे करीब सिंचाई भवन गेट के सामने मोटरसाइकिल के चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि तीन व्यक्ति घायल हो गए। मृतक मेदनीनगर जिला के पोलपोल गांव निवासी शाहिद राजा का नाम शामिल है। एवं घायलों में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के असली गांव निवासी सुजीत कुमार शाव, मेराल थाना क्षेत्र के दलेली गांव के जयप्रकाश साव, तथा सदर थाना के नगवा मोहल्ला के योगेंद्र कुमार साव का नाम शामिल है।

सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि योगेंद्र साव को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया है।
घटना के संबंध में सुजीत कुमार साव ने बताया कि शाहिद रजा और हम आरोग्यं हॉस्पिटल में बी फार्मा का पढ़ाई करते हैं। नवादा मोड़ कुछ काम से आ रहे थे। इसी बीच सिचाई भवन के समीप पीछे से मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कि शाहिद रजा लगभग 30 फीट की दूरी पर जाकर गिरा।

आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने शाहिद रजा को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। और घटना की जांच पड़ताल कर रही हैं।