बिशुनपुरा :
सरांग बिजली सब स्टेसन से 28 फरवरी से बिजली आपूर्ति प्रारंभ कर दिया गया। इसकी जानकारी विधायक प्रतिनिधि कृष्ण विश्वकर्मा ने कहा कि विधायक भानु प्रताप शाही के अथक प्रयास से बिशुनपुरा सरांग 33/11 बिजली पॉवर सब स्टेशन चालू किया गया ।
सोमवार से पुरे बिशुनपुरा प्रखंड मे निर्बाध बिजली मिलेगा l
बताते चले कि इससे पहले बिशुनपुरा प्रखंड वासियों को परसवान सब स्टेसन से बिजली मिलती थी। जिसमे लोगो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब बिशुनपुरा वासियों को बिजली का किल्लत नहीं झेलना पड़ेगा। इस मौके पर कार्यपालक अभियंता सुमन दुबे, जितेंद्र दीक्षित, राकेश सिंह, जेई गुणवंत कुमार, , नवनीत सिंह, सत्यप्रकास, छोटन राम, प्रमोद गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता उपस्थित थे l