राजद प्रदेश महासचिव डी0एन0 सिंह ने 19 दिसम्बर काकोरि कांड के अमर शहिदों के 93 वीं शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा उनके वीरता एवं अदम्य साहस पर नत मस्तक है। 9 अगस्त 1925 को देश की आजादी के लिए लडाई का सामान एंव हथियार खरीदने के लिए धन कि कमी की कारण काकोरि रेलवे स्टेशन पर अंग्रेजी सरकार के खजाने पर हमला कर खाजाने को लूट लिया गया। इस खाजाने लूट कांड से अंग्रेजी हुकूमत डर गयी। उस कांड में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इन क्रांतिकारीयों में अशफाक उल्लाह खान, राम प्रसाद विश्मिल, ठाकुर रौसन सिंह,राजेन्द्रनाथ लाहरी को उक्त काण्ड का दोषी करार दे कर 19 दिसम्बर 1927 को फाँसी दे दी गयी। देश कोआजादी दिलाने के लिए वीर अमर शहीदों ने अपने प्राणांत की आहुति दे दी। उन क्रान्तिकारी अमरशहीदों के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत शत नमन करते हैं।