श्री सलूजा को श्रीलंका द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया
ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा के द्वारा किए जा रहे रक्तदान के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा भाव की चर्चा अब सिर्फ अपने देश तक ही सीमित नहीं रही बल्कि दुनिया के कई देशों तक पहुंच गई है।
श्री सलूजा को *श्रीलंका* द्वारा *डॉक्टरेट की मानद उपाधि* से नवाजा गया है।
*डॉ नवल जीवानंदा फाउंडेशन , श्रीलंका* द्वारा हरबंस सिंह सलूजा के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें *HONORARY DOCTORATE* के सम्मान से नवाजा गया
ब्लड मैन सलूजा को लॉकडाउन पीरियड में लगातार सेवा करने के लिए राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय कई सम्मान पहले भी प्राप्त हो चुके हैं
श्री सलूजा से बात करने पर उन्होंने बताया की वैसे तो कोरोना महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ा संकट बनकर आई है परंतु कुछ विशेष मरीजों जिन्हें नियमित रक्त की आवश्यकता पड़ती है , जैसे कि थैलेसीमिया , कैंसर के मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं की समस्याएं अधिक बढ़ गईं ,लेकिन इस मुश्किल दौर में भी बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के संस्थापक सह अध्यक्ष श्री हरबंस सिंह सलूजा लगातार जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करवाते रहे और खुद भी हर 3 महीने उपरांत रक्तदान करते रहे।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ब्लड मैन सलूजा द्वारा सिर्फ लॉकडाउन पीरियड में ही 900 यूनिट से भी अधिक रक्तदान कराया जा चुका है एवं उनके नेतृत्व में 11 रक्तदान शिविर का सफल आयोजन भी किया गया है।
श्री सलूजा ने बोकारो के सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बोकारो के रक्त दाताओं की वजह से ही इतना बड़ा सम्मान प्राप्त हुआ ।