आमस पंचायत के वार्ड संख्या -1 हिरदयचक, वार्ड संख्या -13 तिंकोनी, धर्मपुर, हरिहरपुर वार्ड संख्या- 7 पथरा वार्ड संख्या -9 वारा टोला, गंगटी एवम् तमाम और भी कई गांव है जिसमें न नाली है ना गली है और न ही नल जल का काम हुआ। मगर हैरान कर देने वाली बात ये है के कागज पर पंचायत ओडीएफ हो चुका है। मुखिया अरविंद कुमार मिश्रा प्रतिशोध के भावना से कभी इन सब गांव के बारे में सोचा ही नहीं। उनसे बार-बार गुजारिश की गई कहाँ गया मुखिया जी पानी पानी के बिना लोग परेशान हैं मदद करे। नाली सड़क पर बह रहा है पानी लोगों के घरों में भी घुस सकता है मगर मुखिया जी कभी सुनते ही नहीं। कागज पर तो काम दिख रहा है पर धरातल पर कुछ और देखने को मिल रहा है। गांव के लोगों में रोष है गांव के लोग कहते हैं मुखिया की कार्यशैली से निराशा है हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी। मुखिया ने तमाम गांव वालों के भरोसे का कत्ल कर दिया। गांव वालों ने कहा के सरकार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।