विनय सिंह किंकर
हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार दीपावली शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में भक्ति भाव व हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया. अंधकार पर प्रकाश की विजय के रूप में मनाये जाने वाले इस पर्व के अवसर पर बाजार व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने अपने घर व दुकानों पर दीप जला कर आकर्षक ढंग से सजाया था.वहीं लक्ष्मी गणेश का पूजन कर अपने परिवार के लिए मंगल कामना की. दीपावली के मौके पर कई जगहों पर आकर्षक रंगोली भी बनाये गये. इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को त्योहार की बधाई दी और बड़ों का चरण छू कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया.दीपावली को लेकर पूर्व से ही लोगों ने घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की साफ सफाई की थी. शनिवार को गणेश व लक्ष्मी की पूजा लोगों द्वारा श्रद्धा पूर्वक की गयी. साथ ही दीये जला कर तथा फुलझड़ी व आतिशबाजी के साथ दीपावली की खुशियां मनायी गयी.इस अवसर पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था. बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह, मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी सलैया थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार शांति व्यवस्था बहाल रखने में जुटे हुए थे.