विनय सिंह किंकर
दाउदनगर
रविवार को अवकाश के बावजूद दाउदनगर बाजार में जाम की स्थिति देखने को मिली और जाम से लोग हलकान रहे .दाउदनगर के सुक बाजार के पास, बाजार चौक, चावल बाजार एवं लखन मोड तथा दाउदनगर बारुण रोड स्थित पीएचसी के पास, नगर पर्षद रोड, पटवा टोली रोड, अब्दुल बारी पथ समेत अन्य सड़कों पर जाम की स्थिति देखी गयी. बाइक चालक तो रास्ता बदलकर अफीम कोठी से चूड़ी बाजार होते हुये आवागमन करते देखे गये.शहर में जाम का सबसे प्रमुख कारण दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों का बाजार में जहां-तहां लगा देना,फुटपाथी दुकानों का सड़क पर लगना व बाजार के दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामान को सड़क तक निकालकर रख देना है. इन सब कारणों से तो बाजार में जाम लगता ही है।