place Current Pin : 822114
Loading...


नक्सलियों के गढ़ में एसपी ने गरीबों के बीच बांटे कंबल

location_on मदनपुर access_time 09-Dec-20, 06:38 PM

👁 224 | toll 96



1 2.0 star
Public

विनय सिंह किंकर मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित रामाबान्ध व कनौदी गॉव में एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने घर घर जाकर सैकड़ो गरीब-असहाय पुरुष-महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया.मौके पर एसपी ने नक्सल क्षेत्र में आम लोगो से जुड़ाव पर बल दिया उन्होंने भयमुक्त समाज की ओर लोगो को बढाने जे उधेश्य से अन्य कार्यक्रमो को आयोजित करने की संभावना जताई.उन्होंने बताया कि पुलिस से किसी भी समस्या को गरीब एव कमजोर तबके के लोग रखने में साहस नही जुटा पाते है.उनके बीच एक भय पूर्व से बना हुआ है.हम चाहते है कि इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित कर उनसे जुड़ने का मौका मिले ताकि लोगो के मन मे पुलिस का भय नही रहे. एसपी ने कहा कि जंगल तटीय क्षेत्र के गांव में जनजागृति लाने आम जनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित करने तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए चलाए जा रहे हैं सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 150 घरों में एक-एक सदस्य को कंबल वितरण किया गया.  कंबल पाकर ग्रामीण हुए खुश कनौदी एवं रामा बांध के ग्रामीण के चेहरे पर खुशी देखी गई कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे और पुलिस अधिकारियों को आभार जताया पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस तरह के प्रयासों से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस एवं जनता के बीच निश्चित ही समन्वय एवं मधुर संबंध स्थापित होंगे इस दौरान मुख्यालय डीएसपी ललित नारायण पांडे मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी सीआरपीएफ के अनिल कुमार एसटीएफ के अजय कुमार सहित ग्रामीण व पुलिस बल मौजूद रहे  




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play