राजद गया जिला प्रवक्ता शब्बन सुल्तान रिज़वी ने बराबर की गुफाएं का दौरा किया। और वहां के बारे में बताते हुए कहा के बराबर गुफाएं भारत के बिहार राज्य के जहानाबाद जिले में गया से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुफाएँ हैं और चट्टानों को काटकर बनायी गयी सबसे पुरानी गुफाएं हैं। चट्टानों को काटकर बनाए गए ये कक्ष अशोक (आर. ... 273 ईसा पूर्व से 232 ईसा पूर्व) और उनके पुत्र दशरथ के मौर्य काल, तीसरी सदी ईसा पूर्व से संबंधित हैं।