हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा को विभिन्न संस्थानों द्वारा कुल 2 अवार्ड्स मिले और 3 अवार्ड्स की घोषणा हुई। हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा के संस्थापक सौरव कुमार भीम ने तमाम अवार्ड्स को तमाम भारतीयों को समर्पित करते हुए कहा के हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा सदैव समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोगों की निस्वार्थ सेवा करेगा। उन्होंने कहा के हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा राज्य के उन गिने चुने संस्थाओं में से है जिनके पास राजकीय सम्मान से लेकर अंतरराष्ट्रीय सम्मान हासिल करने का गौरव प्राप्त है। सौरव कुमार भीम ने अवार्ड्स की सूची देते हुए कहा के पाटलिपुत्र गौरव सम्मान 2020, बेस्ट ब्लड डोनेशन NGO 2020 (बिहार सरकार द्वारा) सबसे युवा नियमित रक्तदाता 2019-20 (उत्कृष्ट राज को) सबसे युवा समाज सुधारक 2019 -20 (डॉ०अभिषेक राज) सबसे उत्कृष्ट अंग्रेजी रचनाकार 2019-20 (डॉ०अभिषेक राज) से हेल्पर्सं ग्रुप ऑफ नवादा को नवाज़ा गया। संस्थापक सौरव कुमार "भीम" ने कल 30वीं बार रक्तदान कर के मिसाल कायम की। इस मौके पर संस्था के सह-संस्थापक अंकित आर्या, सह-संस्थापक एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ०अभिषेक राज, संयोजक मनीष दांगी एवं सक्रिय सदस्य राजू सिन्हा , गौतम कुमार , साकेत कुमार , हैप्पी विश्वकर्मा , रोहित कुमार , राजा यादव आदि ने खुशी ज़ाहिर की। सौरव कुमार भीम ने संस्था के तमाम सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा के आप सबके कुशल टीम वर्क से हम इस उपलब्धि को हासिल करने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने कहा के हम इसी तरह निस्वार्थ सेवा कर लोगों की मदद करेंगे और समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोगों तक रक्त पहुंचाने की कोशिश करेंगे।