राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव बीरेंद्र गोप ने इफ़्तेख़ार आलम को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा के इफ़्तेख़ार आलम एक ईमानदार छवि के नेता हैं व समाज से जुड़े रहते हैं। उन्होंने आगे कहा के इतनी कम उम्र में इतना बड़ा पद पा लेना वाकई कमाल है। बीरेंद्र गोप आगे कहते हैं के उनको आशा है के इफ़्तेख़ार आलम के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बनने से अल्पसंख्यक में मज़बूती होगी और राजद उनके दिलों तक पहुंचेगा। वहीं इफ़्तेख़ार आलम ने कहा के उनकी कोशिश रहेगी के समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोगों की निस्वार्थ सेवा की जाए। उन्होंने बीरेंद्र गोप का धन्यवाद किया और कहा के आपके भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश रहेगी।