भिवंडी (महाराष्ट्र) से फ़हीम अहमद मोमिन ने पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ कुमार दास को एक पत्र लिखा और ख़ुदा बख़्श लाइब्रेरी को बचाने की उनकी मुहिम के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। पत्र में उन्होंने लिखा के पिछले दिनों खुदा बख्श लाइब्रेरी, पटना के एक हिस्से को तोड़ने के सरकार के फैसले पर आप की चिंता जनक बातों से हम सभी प्रभावित हुए हैं और आप को बधाई भी देते हैं के सही समय पर आप ने ये अहम क़दम उठाया। हमें आशा है के इस मामले में सरकार कोई पॉजिटिव फैसला करेगी। महोदय इस तकनीकी दौर में भी पुस्तकों, साहित्य और लाइब्रेरियों के महत्व को बहुत लोग समझते हैं। इसी विषय पर हमारी साहित्यिक संस्था "अदबी कारवां" एक ऑनलाइन कार्यक्रम रविवार, 25 अप्रैल 2021, सुबह 11.30 बजे Zoom द्वारा करना चाहते हैं। इस कार्यक्रम में दिल्ली, मुंबई व आजम गढ़ (Darul Musannafin) से वक्ताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। ये कार्यक्रम "खुदा बख्श व अन्य लाइब्रेरियां और हमारी ज़िम्मेदारी" इस विषय पर किया जाएगा। हमारा आप से निवेदन है के आप इस कार्यक्रम में शामिल हों और इस विषय पर हमारे श्रेताओं को संबोधित करें। आप अपनी बात 15 से 20 मिनट में पूरी कर सकते हैं।