रफीगंज
विनय सिंह किंकर
रफीगंज प्रखंड के बदोपुर गांव में बिजली करेंट के चपेट में आने से अरविंद कुमार के 18 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार की मौत हो गई। बताया जाता है कि नाली साफ करने के क्रम में नंगा बिजली तार की चपेट आने से घटना स्थल पर मौत हो गयी। सूचना मिलते ही एसआई अजय कुमार सिंह रविकांत सिंह एसआई लोकेश कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे मामले की तहकीकात शुरू कर दी एसआई अजय कुमार सिंह ने बताया कि नाली साफ करने के दरमियान करंट के चपेट में आ गया था जिससे इसकी मौत हुई है लड़के की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजने की कवायद की जा रही है प्रभारी थाना अध्यक्ष भगवान सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम मैं भेजने के लिए लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है।