किसानों द्वरा भारत बन्द को राजद ने समर्थन देते हुए कहा के लोकतंत्र की हत्या कर रही है सरकार। राजद प्रदेश सचिव (अल्पसंख्यक) इफ़्तेख़ार आलम ने कहा के सरकार हर बार सत्ता के नशे में लोकतंत्र की हत्या कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा के जब आपका मन होता है रेलवे का निजीकरण कर देते हैं जब आपका मन होता है पेट्रोल / डीज़ल को दूसरे के हवाले कर देते हैं जब आपका मन होता है लालकिले को गिरवी रख देते हैं जब आपका मन करता है शहर व गांव का नाम बदल देते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से सख्त लहजे में पूछते हुए कहा के आखिर आप किस तरह का शासन करना चाहते हैं? क्या आप हिटलर की नीति अपना रहे हैं। उन्होंने कहा के किसान देश के अन्नदाता हैं उनपर किसी भी तरह का ज़ुल्म हरगिज़ बर्दाश्त नहीं नहीं किया जाएगा और राजद हमेशा किसानों के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा के आपकी नीतियां फुट डालो और राज करो वाली है जिसे लोग अब गंभीरता से ले रहे हैं।