रिपोर्ट- निखिल निषाद
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार निवासी युवा पत्रकार भागवत केवट उर्फ निखिल सहित उनके साथी अरूण कुमार महतो, सतीश कुमार महतो, माणिक केवट एवं सिकंदर महतो ने शक्ति के 3 ऐसे धाम हैं जिनके दर पर जाकर भक्तों को मिलती है असीम शांति और उनके तमाम दुख, तकलीफों का हो जाता है नाश. पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मौजूद मा तारा के धाम पर भक्तों के हर दुख को मां हर लेती है. 10महाविद्याओं में से एक मां तारा के दर से कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटता. पूज अर्चना करने के दौरान युवकों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में तारापीठ शहर बसा हुआ है. यह रामपुरहाट रेलवे स्टेशन के निकट अवस्थित है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार तारापीठ में देवी सती के नेत्र का तार गिरा था. इसलिए, इस धार्मिक स्थल को नयन तारा भी कहते हैं और इसी को लेकर मंदिर का नाम तारापीठ पड़ा और उसी के नाम पर स्थान का नाम पड़ा. इस मंदिर को लेकर यह भी मान्यता है कि मां तारा की आराधना से लोगों को हर बीमारी से मुक्ति मिलती है