रिपोर्ट। निखिल कुमार
पेटरवार।। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत के महलीजरा के मैदान में आईजीएफेससी क्लब महलीजरा की ओर तीन दिवसीय टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। मैच उद्धघाटन विधायक प्रतिनिधि सह भावी जिला परिषद उम्मीदवार रतनलाल महतो ने फुटबॉल को किक मारकर एवं फीता काटकर शुरुआत किया। मौके पर संबोधित करते हुए पार्षद ने कहा कि खेल के माध्यम से भी खिलाड़ी कैरियर निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी रुचि रखने की जरूरत है।खेल खेलने से शारीरिक व मानसिक बल में काफी वृद्धि होती है. ऐसी प्रतियोगिता से गांव के युवकों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।मौके पर विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र कुमार महतो, सुमित कुमार महतो, दिनेश महतो, मिथलेश महतो, गोपाल महतो, संतोष महतो, मनोहर महतो, सरोधर महतो, राजाराम महतो व सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।