रिपोर्ट। निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत स्तिथ मिर्जापुर विस्थापित कार्यालय में एक बैठक का आयोजित किया गया। बैठक अध्यक्षता उमाचरण रजवार ने की। बैठक के दौरान श्री रजवार ने कहा कि विस्थापितों को पुनर्वास नहीं मिला है उन्हें जमीन व गृह निर्माण के लिए अनुदान देने तथा जिन विस्थापितों की जमीन व मकान तेनुघाट बांध ने ले लिया है और नौकरी नहीं दी गई है तब से अभी तक का मुआवजा देने, जिन विस्थापितों को पुनर्वास स्थल पर सरकारी भूमि कह कर बसाया गया है वह वनभूमि है उस भूमि पर बसे विस्थापितों को अंचल द्वारा सरकारी रसीद निर्गत करने की बात कही। उन्होंने आगे बताया कि आगामी 6 अक्टूबर को तेनुघाट विस्थापित कार्यालय के निकट में धरना प्रदर्शन किया जयेगा। मौके पर दिनेश्वर नायक, भगीरथ, बालगोबिंद, अरुण, संतोष, अशोक, पवन ठाकुर, उमाचरण रजवार, रुस्तम अंसारी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।