place Current Pin : 822114
Loading...


IDYM फाउंडेशन अंतरिक्ष के क्षेत्र में छात्र छात्राओं को प्रेरित करने वाला एक अद्वितीय प्लेटफार्म है

location_on पटना access_time 31-Mar-21, 06:08 PM

👁 295 | toll 124



1 0.5 star
Public

IDYMF छात्र एवं छात्राओं से सैटेलाइट तैयार करवाने एवं तैयार सैटेलाइट को प्रक्षेपण करने की एक अनोखी पहल है। सैटेलाइट निर्माण में दिशा निर्देश प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतरिक्ष एजेंसी नासा, आई0आई0टी0 एवं इसरो जैसे विश्व विख्यात संस्था में अनुभव रखने वाले विशेषज्ञों की टीम है। अंतरिक्ष कार्यक्रम के क्षेत्र में युवाओं के अंदर छुपी प्रतिभाओं को उजागर कर प्रेरित सपनों को साकार करने के लिए उत्साहित करना है। फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक श्री रविशंकर कुमार का मानना है कि अंतरिक्ष एक अभिकल्प है जहां बच्चे अभिकल्पना कर अनंत अविष्कार कर सकते हैं। वे छात्र एवं छात्राओं को प्रशिक्षित एवं स्वयं के अंतरिक्ष परियोजनाओं का सफल क्रियान्वयन के साथ आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की ओर कटिबद्ध हैं। फाउंडेशन पिछले 5 महीनों में भारत के 28 राज्यों के साथ साथ दुनियाँ के 21 से अधिक अन्य देशों में 128 से अधिक वर्कशॉप का सफलतापूर्वक आयोजन कर चुका है। कक्षा चतुर्थ से कक्षा बारहवीं के 24,000 हजार से अधिक छात्र एवं छात्राओं को अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम से सम्बंधित ऑनलाइन वर्कशॉप के माध्यम से छात्रों को प्रेरित करने का रिकॉर्ड स्थापित भी कर चुका है। सर्वोत्तम सफलताओं को प्राप्त करने के लिए IDYMF के पास 400 से अधिक विशेषज्ञ शिक्षाविदों की समर्पित टीम भी है। सैटेलाइट विनिर्माण में प्रत्यक्ष भागीदार अनुभवी वैज्ञानिकों में आई0आई0टी0 बॉम्बे से शिक्षा प्राप्त एवं विश्व विख्यात इसरो एवं डी0आर0डी0ओ0 के परियोजनाओं में कार्य अनुभवी सुश्री मानवी धवन, दो बार राष्ट्रपति पुरष्कार से सम्मानित एवं दुनियाँ के सबसे बड़े अंतरिक्ष एजेंसी नासा में कार्यानुभव रखने वाले श्री स्वप्निल तालुकदार, आई0आई0टी0 बॉम्बे से स्वर्ण पदक प्राप्त श्री यश संघवी, आई0आई0टी0 बॉम्बे में स्नातक इंजीनियरिंग के दौरान "प्रथम" नामक स्टूडेंट सैटेलाइट की नीव रखकर शुरुआत करने वाले श्री अनमोल सिक्का आदि जैसे विशेषज्ञों की विशेष टीम है। अपने प्रेरित मार्गदर्शन से महाराष्ट्र के प्रिंस इंग्लिस स्कूल के नवीं कक्षा के छात्र स्वप्निल मोरे द्वारा सैटेलाइट निर्माण कर प्रक्षेपित करने की IDYMF की शानदार उपलब्धि है। अध्यक्ष श्री रत्नेश मिश्रा जिन्होंने आई0आई0टी0 बॉम्बे के प्रथम नामक देश के प्रथम स्टूडेंट सैटेलाइट निर्माण किये, जिसे सितम्बर 2016 में इसरो की मदद से पी0एस0एल0वी0सी0 35 से प्रक्षेपित किया गया। उनका मानना है की यदि छात्रों को अंतरिक्ष एवं सैटेलाइट के बारे में जानकारी न दें तो अंतरिक्ष के क्षेत्र में सपनों के साथ प्रेरित नहीं किया जा सकता है। IDYM फाउंडेशन वर्तमान में वैसे सभी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से छात्रों को जोड़ने का कार्य कर रहा है, तथा भारत में आगे आने वाले समय में पहले स्पेस स्कूल के स्थापना के स्वर्णिम सपनों के साथ छात्रों को उपग्रह विनिर्माण में मदद करने की राह पर अग्रसित है। सैटेलाइट निर्माण पहल के "इग्नाइट मिशन" प्रोग्राम के तहत अलग अलग विद्यालयी छात्रों की टीम का चयन कर चयनित टीम को स्पेस लैब भ्रमण के साथ साथ अनुभवी वैज्ञानिकों द्वारा 1 माह का सैटेलाइट निर्माण की प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा। 6 मासिक कार्यक्रम के तहत व्याख्यान, वर्कशॉप, हस्तप्रशिक्षण, समायोजित प्रशिक्षण, स्पेस एक्सपेरिमेंट का ट्रायल टेस्टिंग के साथ सम्पूर्ण सैटेलाइट निर्माण की जानकारी प्रदान करेगा। सैटेलाइट निर्माण की पूर्ण प्रशिक्षण उच्च तकनिकी गुणवत्ता वाले कर्मशालाओं में दिया जायेगा, देश भर में ऐसे कर्मशालाओं की स्थापना की योजना IDYM के सहयोगी संस्थानों के द्वारा किया गया है। अनुभवी विशेषज्ञों के सृजनात्मक प्रशिक्षण एवं प्रेरणादायी दृष्टिकोण कुछ छात्रों को सैटेलाइट निर्माण तथा कुछ छात्रों को सैटेलाइट पर नजर रखने के लिए ग्राउंड स्टेशन के निर्माण की ओर आकर्षित कर सम्मिलित करेगा। IDYM विख्यात विद्यालयों के प्राचार्य एवं निदेशकों से सम्मिलित टीम के साथ आगे बढ़ रहा है। यह फाउंडेशन विभिन्न सामुदायिक अभियानों जैसे वृक्ष रोपण, पुस्तक वितरण आदि में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहा है जिससे अंतरिक्ष के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने के लिए सभी लोगों तक पहुँच बना सके। स्वर्णिम अवसर के साथ IDYM जनहितार्थ...... Contact -+916204560934 www.ignitingyoungminds.com [email protected]



More from 1 :

सरस्वती एस0 जयम्मा ने पर्यावरण दिवस पर लोगों से पर्यावरण को बचाने की अपील की

location_on बैंगलोर
access_time 06-Jun-21, 02:47 PM

कोरोना काल से सिख ले और धरती को फिर से स्वर्ग बनाने का प्रयास करे इस पर्यावरण दिवस: डॉ. करिश्मा मनी

location_on गुजरात
access_time 05-Jun-21, 05:25 PM

विश्व पृथ्वी दिवस पर डी0एन0 सिंह ने लोगों से पर्यावरण को बचाने की अपील की

location_on रांची
access_time 22-Apr-21, 07:52 PM

"हर शख़्स ख़ुदा बख़्श" मुहिम को मिला वरिष्ठ पत्रकार नासिरा शर्मा का समर्थन, चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ख़ुदा बख़्श लाइब्रेरी को बचाने की अपील की

location_on पटना
access_time 19-Apr-21, 10:48 PM

माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर मानगो में बदला गया बिजली ट्रांसफॉर्मर

location_on जमशेदपुर
access_time 17-Apr-21, 08:28 PM


Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play