राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने आज राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में लालू जी की फोटो के समक्ष यह शपथ लिया कि हमलोग राजद के कार्यकर्ता जब तक लालू जी बाहर नहीं आयेंगे तब तक होली और दीपावली नहीं मनायेंगे। जिस दिन लालू जी जेल से बाहर आयेंगे उसी दिन हमलोग अबीर और गुलाल को माथे पर लगायेंगे तथा राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय के बाहर मिट्टी के दिये जलाएंगे। शपथ दिलाने वाले में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार एवं शपथ लेने वाले राजद कार्यकर्ताओं में रेयाज अहमद, निर्भय, अम्बेदकर, जेम्स कुमार यादव, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, मनोज यादव, सरदार रंजीत सिंह, प्रमोद कुमार सिन्हा, इकबाल अहमद, पंकज यादव, नरेन्द्र यादव, प्रशांत यादव, राजेश कुमार यादव सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे।