पेटरवार।बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत तेनुघाट जलाशय स्तिथ पतकी केज साईड में गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, एवं मत्स्य प्रसार पदाधिकारी प्रमोद कुमार, सचिव जयनंदन केवट ने मछली का जीरा छोड़ा गया. तेनुघाट डैम के पास पतकी साइड के किनारे जलाशय में अलग-अलग मछली का जीरा लगभग सात लाख छोड़ा गया. मौके पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि तेनुघाट जलाशय में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत केज कल्चर द्वारा मत्स्य पालन कर ग्रामीण अपनी जीविका चला रहे हैं. झारखंड सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ तेनुघाट जलाशय से सटे गांवों के लोग उठा रहे हैं. तेनुघाट डैम में लगभग सैकड़ों व्यक्ति मत्स्य सदस्य बनकर और 19 मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड बनाकर इसका लाभ ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि मछली का जीरा और दाना भी सरकार द्वारा ही दिया जाता है. गांव के लोग मत्स्य समिति बनाकर इसका उपयोग कर अपनी बेरोजगारी दूर कर रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2012-13 से पतकी पुनर्वास, मिर्जापुर पुनर्वास, गागा, साड़म, चलिया सहित कई जगहों के लोग मत्स्य जीवी सहयोग समिति बनाकर इस विभाग से जुड़े हैं उन्होंने बताया कि मछली पालन का प्रशिक्षण भी मिलता है इस समिति से जुड़ने के लिए पांच एवं तीन दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण रांची के डोरंडा एवं धुर्वा शालीमार में प्रत्येक वर्ष दिलाया जाता है. मत्स्य समिति के सचिव राजेश भोगता, केज मत्स्य मित्र भागवत केवट उर्फ निखिल, हेमंत केवट, गिरजा केवट, अशोक केवट, पुरन केवट, हिमांषु केवट, केके बेदिया, सतीश कुमार महतो, सिकंदर महतो, माणिक केवट, चितरंजन केवट, सहित मत्स्य किसान इस मौके पर उपस्थित थे