श्रद्धांजलि सभा खेलकूद व झूमर का होगा आयोजन
कसमार प्रखंड के खैराचातक स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल के परिसर में प्रहरी मेला कमेटी की बैठक मंगलवार को समाजसेवी तपन कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में खैराचातर पंचायत के भूतपूर्व सरपंच स्वर्गीय सुरेश कुमार जायसवाल की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले प्रहरी मेला के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया. कोविड-19 को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन के अनुसार इस बार प्रहरी मेला का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार केवल स्वर्गीय सुरेश कुमार जायसवाल की पुण्यतिथि मनाई जाएगी. पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर शाम चार बजे महिला फुटबॉल प्रदर्शनी एवं क्रिकेट टूर्नामेंट तथा शाम 6 बजे झूमर नृत्य का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक संचालन समिति का गठन किया गया. इसमें रणदेव कुमार मुर्मू अध्यक्ष, तपन कुमार झा कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ जीतलाल महतो व अशोक कुमार सिंह उपाध्यक्ष, उमेश कुमार जायसवाल सचिव, घनश्याम महतो व शुभम कुमार झा सहायक सचिव, रमेश चंचल खेल प्रभारी, रामसेवक जायसवाल, नेपाल महतो व विनोद रसलीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी, विवेक ठाकुर, विवेक शर्मा व करमचंद महतो सोशल मीडिया प्रभारी तथा कार्यकारिणी सदस्य में कृष्ण रंजन शर्मा, दिलीप शर्मा डब्लू, विनोद महतो, चंद्रशेखर नायक, धनंजय सव्यसाची, दीपक जायसवाल, सागर स्वर्णकार, दिलीप जायसवाल, सौरभ जयसवाल टिंकू, राजीव रंजन मंटू, गंगाधर जयसवाल, विष्णु जायसवाल, आकाश शर्मा, मो शब्बीर अंसारी, इसराफिल अंसारी आदि शामिल है. बैठक का संचालन दीपक सवाल ने किया.