इमामगंज प्रखण्ड के यूवा राजद जिला उपाध्यक्ष नाहीद खान ने देश मे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानो का समर्थन करते हुए कहा की मोदी सरकार किसानो को अपने ही खेतों मे मजदूर बनाने का कार्य कर रही है उनके खिलाफ क्रीषी कानूनो को लाया जा रहा है जो के उनके हित मे सही नही है किसानो को सबसे बड़ा डर न्यूनतम समर्थन मूल्य ( M S P) खत्म होने का है इस बील के जरिए सरकार ने क्रीषी उपज मंडी समीती यानि मंडी से बाहर भी क्रीषी कारोबार का रास्ता खोल दीया है नाहीद ने अपनी बातों मे आगे बोला के कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के प्रावधान ने किसानों से अदालत जाने का भी हक छीन लिया है कंपनियों और किसानों के बीच विवाद होने की सूरत में एसडीएम फैसला करेगा उसकी अपील डीएम के यहां होगी वह कोर्ट नहीं जा सकेगा नाहिद ने कहा कि मोदी सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए क्योंकि यह किसानों के हित में नहीं है और कृषि के निजी करण को प्रोत्साहन देने वाले है इनसे होर्डर्स और बड़े कारपोरेट घरानों को फायदा होगा