place Current Pin : 822114
Loading...


कृषि बिल के ख़िलाफ़ राजद का धरना प्रदर्शन

location_on इमामगंज access_time 02-Dec-20, 08:13 PM

👁 222 | toll 109



1 0.5 star
Public

इमामगंज विधानसभा की धरती गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल के परिवार की ओर से किसान विरोधी बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आदरणीय उदय नारायण चौधरी जी एवं मखदुमपुर के नवनिर्वाचित विधायक सतीश दास जी भी आएं। इस धरना प्रदर्शन का अध्यक्षता कर रहे थे प्रखंड अध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी तथा संचालन कर रहे थे जिला महासचिव हरिहर यादव जी। लगातार दिन भर चली इस धरना प्रदर्शन में सभी राजद के वरिष्ठ नेता गण भाग लिया। सभी राजद कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से किसान विरोधी बिल पर अपना प्रतिक्रिया व्यक्त दिए।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माननीय उदय नारायण चौधरी ने सामंतवादी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि किसान के लिए बनाया गया यह कानून किसान मजदूर के इतिहास में पहला काला कानून है। न्यूनतम समर्थन मूल्य को समाप्त करके सरकार ने किसानों को कम दामों में बेचने पर मजबूर कर दिया है। अब जो किसान इतनी कड़ी मेहनत करके अनाज उपज करके मंडी में बेचा करते थे । मंडी व्यवस्था समाप्त करके पूंजीपति के हाथ में एक तरह से निजीकरण किया जा रहा है।आगे श्री चौधरी जी ने कहा कि आज हमने अपने किसानों छात्रों मजदूर वंचित लोगों के लिए सिर्फ लड़ाई शुरु किया है। उन्होंने अपनी दो शर्त रखते हुए कहा कि हमारी सरकार से केवल 2 मांगे हैं पहला किसान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी किया जाए एवं मंडी व्यवस्था कायम रखी जाए।उन्होंने कहा कि अगर किसान की आवाज को दिल्ली तक ले जाना पड़े तो हम सब कार्यकर्ता संगठित होकर दिल्ली तक जाएंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। वही नवनिर्वाचित मखदुमपुर के विधायक सतीश दास ने अपना पुरजोर समर्थन देते हुए राजद कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया एवं किसान बिल पर उन्होंने कहा क्या कानून किसी एक संगठन एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के लिए यह एक विशेष जाति समुदाय के किसान वर्ग के लिए नहीं है बल्कि यह काला कानून हम सबके लिए बनाया गया है। उन्होंने शिक्षा पर भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव कराते समय भीड़ से संक्रमण नहीं फैला लेकिन छात्र और विद्यार्थियों से कोरोनावायरस का सरकार को डर है। किसान विरोधी बिल को उन्होंने विस्तार पूर्वक से सबको समझाया और समझने को कहा। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी बिल को हर एक किसान, वर्ग, समाज समझे और इस पर विचार करें। वही सभी कार्यकर्ताओं ने इस बिल की कड़ी निंदा करते हुए इस बिल को हटाने के लिए एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य को वापस लाने के लिए अपना समर्थन दिया। माननीय श्री उदय नारायण चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और सभी किसान वर्ग वंचित लोगों को एकजुट होकर इस लड़ाई को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में मौजूद राजद के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता गन में डुमरिया के वरिष्ठ नेता साजिद अहमद बगी, प्रहलाद जी, मनोज महान, फैसल जी, अशरफ अली खान, पंकज पासवान, सोनू कुशवाहा, पवन चंद्रवंशी, शब्बन सुल्तान रिज़वी, कृष्ण कुमार, राजकुमार यादव, रविंद्र ठाकुर, पप्पू यादव ,जगदीश यादव, अनिल यादव ,शमशेर आलम, अशोक यादव ,असगर जी, कृष्णदेव यादव ,घनश्याम चौधरी, कमलेश चौधरी ,राम नरेश शर्मा, राम लखन यादव, महिला की ओर से शोभा कुमारी जी पिंकी देवी , विनोद यादव, हारून रशीद, एवं सभी राजद कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।



More from 1 :

सरस्वती एस0 जयम्मा ने पर्यावरण दिवस पर लोगों से पर्यावरण को बचाने की अपील की

location_on बैंगलोर
access_time 06-Jun-21, 02:47 PM

कोरोना काल से सिख ले और धरती को फिर से स्वर्ग बनाने का प्रयास करे इस पर्यावरण दिवस: डॉ. करिश्मा मनी

location_on गुजरात
access_time 05-Jun-21, 05:25 PM

विश्व पृथ्वी दिवस पर डी0एन0 सिंह ने लोगों से पर्यावरण को बचाने की अपील की

location_on रांची
access_time 22-Apr-21, 07:52 PM

"हर शख़्स ख़ुदा बख़्श" मुहिम को मिला वरिष्ठ पत्रकार नासिरा शर्मा का समर्थन, चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ख़ुदा बख़्श लाइब्रेरी को बचाने की अपील की

location_on पटना
access_time 19-Apr-21, 10:48 PM

माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर मानगो में बदला गया बिजली ट्रांसफॉर्मर

location_on जमशेदपुर
access_time 17-Apr-21, 08:28 PM


Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play