उसके पहले किया पेय जल स्वच्छता कार्यालय घेराव मौके पर उपस्थित राजद अध्यक्ष संजर मलिक ने अगुवाई करते हुए इनकी जो मांगे थी डेलिगेशन के साथ विस्तार से कार्यपालक अभियंता से वार्ता की जिसे अति शिघ्र किये जाने का अश्ववाशन देने की बात कही मुख्य मांगो में पेय जल सहिया के द्वारा चापा नल की मरम्मती कार्य हो, शौचालय का प्रोत्साहन राशी 150 रुपए दिया जाए,पुरा वर्ष भर काम बदले में उचित दाम की अन्य मांगे थी इस मौके पर सीपीआई के नगर सचिव अधिवक्ता जमील खान, इतवारी महतो, मिंटु साव,सपना शर्मा, गाईतरी देवी, तिला हेमंबरम,मोकुंद ,मिंटो साव, आदि सैंकड़ों पेय जल सहिया मौजुद रही राज्य भर से आई थी