सिवान के डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम के संस्थापक साहिल मकसूद ने अपने जीवन का 13वा रक्त दान कर मानवता को मज़बूत करने का एक शानदार नमूना पेश किया। उन्होंने कहा जब ब्लड बैंक में ओ पॉजिटिव नहीं था और बहुत सारे मरीज परेशान थे मुझे जैसे ही पता चला तुरंत ब्लड बैंक पहुंच के रक्त दान किया। उन्होंने आगे बताया के अपने साथियों के साथ लॉकडाउन के बाद कोई संस्था आगे नहीं आ आ रही है हर दिन मरीज़ परेशान हो रहे है। ब्लड बैंक, ब्लड ग्रुप कोई ना कोई कोई ग्रुप की कमी हो जाती है और मरीज की हालत खराब होने लगती है। ब्लड ग्रुप ढूंढना इतना आसान नहीं होता है इसलिए बहुत सारे मरीज की जान पे आ जाती है। इसलिए मै सीवान में जितनी भी संस्था चलती है उन लोगों से गुजारिश करता हूं आप थोड़ा थोड़ा वोलेंट्री डोनेशन करा के मरीज के परेशानियों को दूर कर सकते है। अगर सारे लोग सहयोग करे तो सीवान के मरीज परेशान नहीं होंगे। उन्होंने आगे बताया के डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम पूरे लॉकडाउन में 7 कैंप की और 100 से ज्यादा वॉलेंट्री डोनेशन करवा चुकी है। हर दिन 4 से 5 लोगो को रक्त दान करवाती है। हमारे समाज में बहुत से ऐसे मरीज है जिसको 10 दिन के अंदर ब्लड की जरूरत पड़ती है उन लोग हमेशा से ए टीम मदद करती है जैसे थैलेसीमिया, प्लास्टिक, एनीमिया, कैंसर, किडनी डायलिसिस, एनीमिया, रोड ऐक्सिडेंट व डिलीवरी जैसी बहुत सारी बीमारी के मरीज को रक्त जरूरत पड़ती है। ऐसे लोगो के लिए आप लोग रक्त दान करे अगर किसी भाई को कोई जानकारी लेनी हो तो हमारे नंबर पे सम्पर्क करे
साहिल 9709769062